राशन कार्ड कैसे बनता है..Ration Card Kaise Banaye 2020
राशन कार्ड कैसे बनायें -Rashan Card Kaise Banaye कोरोनो महामारी के संकट में इस टाइम सभी लोगो को अन्न की जरुरत है इसी चीज को देखते हुए भारत सरकार ने 80 करोड़ लोगो को फ्री राशन देने का ऐलान क्या है जिसके तहत आपको फ्री गेंहू चावल और चना देने का ऐलान क्या है लेकिन फ्री राशन लेने के लिए आपके पास राशनकार्ड होना जरुरी है
राशनकार्ड को आप बहुत जगह इस्तेमाल कर सकते है ये आपका आईडी प्रूफ होगा,एड्रेस प्रूफ होगा,ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के काम आएगा बैंक में खाता खुलवाने के काम आएगा, सरकारी योजना का लाभ पाने के काम आएगा,लेकिन सभी राशन कार्ड नहीं बन सकता इसे बनाने की एक सीमा है
राशन कार्ड 3 प्रकार के होते है (1) गरीबी रेखा के निचे (BPL) ,(2) गरीबी रेखा के ऊपर (APL) ,(3) अन्त्योदय परिवारों के लिए. अंत्योदय कैटेगरी में बेहद ज्यादा गरीब लोग रखे जाते हैं. ये कैटेगरी व्यक्ति की सालाना आय के आधार पर तय होती है. इस राशन कार्ड पर सस्ती दरों पर मिलने वाली चीजें, उनकी मात्रा अलग-अलग रहती है. यह ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र के आधार पर भी अलग-अलग हो सकती है.
राशनकार्ड बनवाने की पात्रता शर्तें
राशन कार्ड बनवाने के लिए व्यक्ति का भारत का नागरिक होना अनिवार्य है.
जिसके नाम पर राशन कार्ड बन रहा है, उसकी उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए.
18 साल से कम उम्र के बच्चों का नाम माता-पिता के राशन कार्ड में शामिल किया जाता है.
एक परिवार में परिवार के मुखिया के नाम पर राशन कार्ड होता है.
राशन कार्ड में जिन सदस्यों को शामिल किया जा रहा है, उनका परिवार के मुखिया से नजदीकी संबंध होना जरूरी है.
परिवार के किसी भी सदस्य का उससे पहले से कोई भी राशन कार्ड में नाम नहीं होना चाहिए.
राशनकार्ड बनवाने के लिए जरुरी दस्तावेज
राशनकार्ड अप्लाई करने के लिए आपके पास कुछ जरुरी दस्तावेज सबसे पहले आप जिनका आवेदन कर रहे है उनका आपको आधार कार्ड, बैंक की पासबुक,और उनका फोटो,बाकि आपके परिवार में जितने लोग है उन सभी के आपको आधार कार्ड होना जरुरी है और आय प्रमाण पत्र होना जरुरी है
राशन कार्ड का उपयोग ( Uses Of Ration Card )
पहचान पत्र के लिए।
राशन दुकान में (राशन ) खाद्य पदार्थ जैसे -गेहूं ,चावल ,शक़्कर ,चना ,दाल आदि और अन्य आवशयक पदार्थ एलपीजी ,केरोसिन खरीदने के लिए।
जीवन बीमा के लिए।
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए।
बैंक अकाउंट खोलने के लिए।
स्कूल कालेजों में।
कोर्ट कचहरी में .
मोबाइल सिम कार्ड खरीदने में .
मतदान कार्ड बनाने के लिए।
पासपोर्ट बनाए जाने के लिए .
एलपीजी कनेक्शन के लिए।
सरकारी और निजी कार्यालयों में।
निवास के पता के लिए।
राशन कार्ड का मूल्य हमारे देश में बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में है। फ्रेंड्स हमरे देश में लगभग सभी लोगों के पास राशन कार्ड होता है।
कैसे कर सकते हैं राशन कार्ड अप्लाई
राशनकार्ड बनवाने के लिए आप ऑफलाइन और ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको फॉर्म भरना होगा उसके साथ आपको अपने डॉक्यूमेंट लगाने होंगे और राशनकार्ड के ऑफिस में जमा करना होगा,अगर आप इसे ऑनलाइन कराना चाहते है तो आपको ये फॉर्म भर के करीबी जन सेवा केंद्र पे जाके आवेदन कराना होगा
फॉर्म डाउनलोड करे
उत्तरप्रदेश के लिए यहाँ क्लिक करे
बिहार राशनकार्ड बनवाने के लिए यहाँ क्लिक करे
राजस्थान राशन कार्ड बनवाने के लिए यहाँ क्लिक करेइस तरीके से आप अपना स्टेट का नाम लिख के सर्च कर सकते है फॉर्म किस तरीके से भरना है उसके लिए आप ये विडियो देख सकते है....
अगर आप कुछ पूछना चाहते है तो आप हमें instagram पर फोलो कर सकते है
0 Comments