दोस्तों माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 20 जून 2020 एक नई योजना की शुरआत की है जिसका नाम pradhan mantri garib kalyan rojgar yojana है इस योजना के तहत मजदूरो को मोदी सरकार रोजगार देगी इसमें आप pradhan mantri garib kalyan yojana apply से लेकर सब कुछ बताने वाला हूँ तो आइये जानते है इसके बारे में
Pradhan Mantri Garib Kalyan Rojgar yojana में किन जिलो को सामिल क्या हैरोजगार योजना में 6 राज्यों बिहार,उत्तरप्रदेश,मध्य प्रदेश,राजस्थान,ओड़िसा,झारखंड के 116 जिलो को सामिल क्या गया है इन राज्यों में लोट कर आये मजदूरो को इस योजना का लाभ दिया जायेगा
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना क्या हैआप सभी जानते है कोरोना महामारी की वजह से जो मजदुर अलग प्रदेशों में काम कर रहे थे उनके काम बंद हो गए उन्हें अपने गाँव अपने घर आना पड़ा उनका जो रोजगार था वो बंद हो गया अब उनके पास कोई रोजगार नहीं है इसी को देखते हुए Pradhan Mantri Garib Kalyan Rojgar Abhiyan की शुरआत बिहार के खगड़िया जिले के ब्लाक बेलदौर के गाँव तेरी हार से हुई, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना में 125 दिन तक काम दिया जायेगा इसमें 25 अलग सेक्टर में कार्यो को बढ़ावा देगी,इसमें सरकार प्रवासी मजदूरो को रोजगार देगी,ग्रामीण इलाको में रोजगार मुहेया कराया जायेगा
12 मंत्रालय को जोड़ा जायेगा
- रेलवे
- पर्यावरण
- पेट्रोलियम
- नवीकरण उर्जा
- सीमा सड़क
- कृषि
- दूरसंचार
- ग्रामीण विकास
- राजमार्ग एव परिवहन
- पंचायती राज
- खाने
- पेयजल
प्रधान मंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना में 116 है ईन जिलो में मजदूरो को साल में 125 दिन तक काम दिया जायेगा
किस राज्य में कितने मजदुर आयेलॉक डाउन की वजह से जो मजदुर अपने गाँव लोटे है वो लिस्ट हे
बिहार:- 15 लाख
उत्तरप्रदेश:- 35 लाख
मध्य प्रदेश:- 25 लाख
झारखंड:- 2 लाख
राजस्थान:- 10 लाख
ओड़िसा:- 1 लाख
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना दस्तावेज़
इसमें आवेदन कर्ता की उम्र 18 साल से कम नही होनी चाहिए
आधार कार्ड होना चाहिए
आवेदक 6 राज्यों से किसी एक का नागरिक होना चाहिए
वह एक प्रवासी मजदुर की केटेगरी में आता हो
PM Garib Kalyan Rojgar Yojana Registration Form
0 Comments