सुकन्या समृद्धि योजना 2020: Sukanya Samriddhi Yojana, PM Kanya Yojana 2020
सुकन्या समृधि योजना ( Sukanya Samriddhi Yojana ) क्या है मिनिमम आप इसमें कितने रु जमा कर सकते है और आपको कितना रूपये मिलेगा और कब मिलेगा ये सब हम आपको बताने वाले है भारत सरकार की तरफ से आपकी बेटी के लिए विशेष जमा योजना " सुकन्या समृधि योजना " Sukanya Samridhi Yojana की शुरुआत की जिसके तहत माता पिता अपनी बेटी की जन्म लेने से दस वर्ष आयु तक खाता खुलवाना होता है
सुकन्या समृधि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana 2020 )
(SSY Account ) आप योजना के तहत अपनी बेटी का अकाउंट पोस्ट ऑफिस या की भी बैंक में खुलवा सकते है आपकी बेटी की आयु 10 वर्ष से कम होनी चहिये, आप इसमें हर महीने 250 रु `से लेकर साल भर में 1.5 लाख रूपये तक ही जमा कर सकते है आप एक बेटी का एक ही खाता खुलवा सकते है अगर आपकी दूसरी बेटी है तो आपको उनका दुसरा खाता खुलवाना होता है आप अपनी सिर्फ 2 बेटी का ही अकाउंट खुलवा सकते है
आसान भाषा में समझिये
सुकन्या समृधि योजना 2020 में अकाउंट बेटी के नाम से खोला जायेगा ,आप इसमें महीने में 250 रु और साल भर में 1.5 लाख रु अधिक जमा नहीं कर सकते
इसमें आपको सिर्फ 14 साल तक ही रुपया जमा करना है और 6 साल तक कोई रुपया जमा नहीं करना 21 साल पुरे होने पर आप को पूरा रुपया मिल जायेगा
आप अपनी बेटी की 18 साल की उम्र होने पर आधा पैसा निकाल सकते
अकाउंट खुलने के 21 साल बाद आपको पूरा रुपया मिल जायेगा
अगर आप अपनी बेटी की शादी 18 से 21 साल के बीच में शादी करते है तो पैसा आपका जमा हुआ है उसपर ब्याज लगा के आपको मिल जायेगा
अगर आप पेमेंट लेट जमा करते है तो साल में 50 रु की पेनल्टी लगाई जाएगी
आप पोस्ट ऑफिस के साथ आप किसी भी बैंक में ये अकाउंट खुलवा सकते है
आप सिर्फ अपनी दो बेटी का ही अकाउंट खुलवा सकते है
2015 में मिलती थी सबसे अधिक ब्याज
सुकन्या समृधि योजना के अंतर्गत 2015 में कोई व्यक्ति अकाउंट खुलवाता था और उस टाइम हर महीने 1000 जमा करने होते थे 1000 रु के हिसाब से 14 साल में 1.68 लाख रूपये जमा होते थे और उस टाइम 9.2 फीसदी ब्याज मिलता था उसके हिसाब से 21 साल बाद 6.5 रूपये मिलते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है वो हम आपको लास्ट में बतायेंगे
Sukanya Samriddhi Yojana interest rate 2020
योजना के लिए जरुरी दस्तावेज़
बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र
आईडी प्रूफ
एड्रेस प्रूफ
2020 में अगर आप अकाउंट खुलवाते है तो क्या है नये नियम
सुकन्या समृधि योजना 2020 (Sukanya Samriddhi Yojana 2020 ) 2020 मे अब बहुत सारे बदलाव इसमें कर दिए है अब आप Sukanya Samriddhi Yojana में 250 रु से अकाउंट खुलवा सकते है आप हर महीने 250 रु भी जमा कर सकते है लेकिन 1 अप्रैल 2020 को इसकी ब्याज दर 7.6 कर दी इसके अनुसार आपको सुकन्या समृधि योजना 2020 (Sukanya Samriddhi Yojana) में अब आपको कितने रूपये मिलेंगे
Sukanya Samriddhi Yojana interest rate 2020 में 7.6 है
सुकन्या समृधि योजना 2020 में 250 रु जमा करने पर कितना रु मिलेगा
अगर आप हर महीने 250 रु सुकन्या समृधि योजना 2020 ( Sukanya Samriddhi Yojana 2020 ) में जमा कराते है तो आपको 14 साल तक रूपये जमा कराने है तो आप 14 साल में आपका पैसा जो जमा होगा वो 42000 रूपये जमा होंगे 7.6 फीसदी ब्याज दर लगा के ब्याज के हो जायेंगे 80745` रु और 21 साल बाद आपको मिलेगा 122745 रूपये आपको मिलेंगे
Sukanya Samriddhi Yojana 2020 में 500 रु जमा करने पर कितने रु मिलंगे
आप हर महीने 500 रु Sukanya Samriddhi Yojana में जमा करते है तो आपके 14 साल में जमा होंगे 84000 रु आपको मिलेंगे 245490 रु
Sukanya Samriddhi Yojana 2020 में 1000 रु जमा करने पर
आपके 14 साल में जमा होंगे 1.68 लाख रूपये और आपको मिलेंगे 490980 रु
Sukanya Samriddhi Yojana 2020 में 2000 रु महीने जमा करने पर
आपके जमा होंगे 14 साल में 336000 रु जमा होंगे और आपको 7.6 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से आपको मिलेगा 981961 रूपये
Sukanya Samriddhi Yojana 2020 जो रूपये मैंने आपको बताये है वो ब्याज 7.6 फीसदी दर के हिसाब से बताये है अगर आप भी
Sukanya Samriddhi Yojana 2020 calculator से देखना चाहते है तो यहाँ क्लिक करे
Sukanya Samriddhi Yojana 2020 Form Apply
Sukanya Samriddhi Yojana 2020 में फॉर्म भरने के लिए आपको पोस्ट ऑफिस में जाना होगा उस जगह से फॉर्म आपको लेना होगा और फॉर्म भरने के बाद उसी जगह जमा कर देना है अगर आप स्टेट बैंक और इंडिया में खोलना चाहते है तो आप यहाँ क्लिक करे
फॉर्म किस तरह भरते है वो में आपको नेस्ट विडियो में बताऊंगा उसके लिए आप हमें youtube पे टेक राघव चैनल पे सब्सक्राइब कर सकते है
#sukanya #yojana #2020
0 Comments